अल्मोड़ा: भटकोट के जंगलों में धधकी आग, ग्रामीण बुझाने में जुटे

चौखुटिया तहसील क्षेत्र से जहां एक युवा पर्यावरण प्रेमी जंगलों में लग रही आग व पर्यावरणीय खतरे को लेकर जन  जागरूकता  में राष्ट्रपति भवन की पैदल यात्रा में जुटा है वही लगातार जंगलों में आग लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है। जंगलों में लगातार लग रही आग से पूरे क्षेत्र में धुंध छाई हुई है।

2 दिन से धूंधू कर जल रहे हैं जंगल

               विकासखंड मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत भटकोट के जंगल 2 दिन से धूंधू कर जल रहे हैं आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय ग्रामीण युवा भारी मशक्कत कर रहे हैं बावजूद आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है ।

वन विभाग आग बुझाने में हो रहा पूरी तरह नाकाम

इधर वन विभाग आंखें बन्द कर तमाशा देख रहा है। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी पूरा अमला जंगलों में आग पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं ग्राम पंचायतों के जंगलों में लगातार आग लग रही है।

प्रतिदिन बढ़ती गर्मी के चलते जंगलों में लगातार आग लग रही है

       लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण दिन- प्रतिदिन बढ़ती गर्मी के चलते जंगलों में लगातार आग लग रही है। क्षेत्र के अधिकांश जंगल एक नहीं बल्कि दो तीन बार धू-धूकर जल गये हैं, जिससे क्षेत्र में सुबह से ही कोहरे जैसी धुंध लग जा रही है। क्षेत्र में चंथरिया व जौरासी रेंज है लेकिन अधिकारी, कर्मचारी गैर जिम्मेदार बने हैं। ग्रामीणों का जंगलों से मोहभंग हो गया है।