अल्मोड़ा: जीबी पंत अनुसंधान केंद्र के पास जंगल में विकराल हुई आग, परिसर की ओर बढ़ी, कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 19.06.2024 को फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना मिली कि जीबी पंत अनुसंधान केंद्र के पास जंगल में आग लगी है।

घटनास्थल पर पंहुचे CFO अल्मोड़ा व फायर सर्विस टीम

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा नरेन्द्र कुंवर स्वयं फायर सर्विस टीम को लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। जीबी पंत अनुसंधान केंद्र के पास जंगल में लगी हुई थी, जो तीव्रता से  परिसर की ओर बढ़ रही थी
   
आग पर पाया काबू

CFO अल्मोड़ा के नेतृत्व में फायर सर्विस यूनिट द्वारा MFE से पंपिंग कर होजरील की सहायता से आग को बुझाना आरंभ किया, वाहन में पानी समाप्त हो जाने पर कोसी आउटलेट से पानी भरकर अग्निशमन कार्य जारी रखा आग का विकराल रूप होने के कारण फायर स्टेशन से घटनास्थल पर दूसरे वाहन को बुलाया गया तथा दोनों वाहनो से रुक रुक कर पंपिंग कर होजरील की सहायता से आग को  बुझाया गया।

फायर सर्विस टीम

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा नरेन्द्र कुंवर
फायर सर्विस चालक – मुकेश सिंह, हरीश रावत
  फायरमैन – देवेंद्र गिरी
   महिला फायर कर्मी-  इंद्रावती,भावना, नीरू, मनिका, स्वाति