अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में दिनांक 31.01.2024 को मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेन्द्र कुंवर के पर्यवेक्षण में अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा महेश चंद्र के नेतृत्व में फायर यूनिट अल्मोड़ा द्वारा सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज, बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
फायर फाइटिंग का अभ्यास
मॉक ड्रिल के अंतर्गत फायर सर्विस टीम द्वारा फायर फाइटिंग का अभ्यास करते हुए मेडिकल कॉलेज के पास कृत्रिम आग लगाकर फायर फाइटिंग टीम (मय प्रॉक्सिमिटी सूट ) द्वारा उसको बुझाया गया। मॉक ड्रिल के अंतर्गत चिकित्सालय भवन में घायल व्यक्तियों को सर्च एंड रेस्क्यू टीम (मय ब्रीदिंग ऑपरेटर) द्वारा खोज कर स्ट्रेचर की सहायता से बाहर लाया गया जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया गया।
दी यह जानकारी
इसके उपरांत अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन की जानकारी देकर अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा आग की घटनाओं की सूचना तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर देने हेतु बताया गया।