अल्मोड़ा: एल्फिन स्टोन हिमालयन रिसॉर्ट जलना, लमगड़ा में हुआ फायर रिस्क निरीक्षण

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल गुरूवार दिनांक 19.12.2024 को अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र द्वारा होटल एल्फिन स्टोन हिमालयन रिसॉर्ट जलना, लमगड़ा अल्मोड़ा का अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत निरीक्षण किया गया।

दी जानकारी

इस मौके पर उपस्थित स्टाफ को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन की जानकारी दी गई। साथ ही अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण पाई गई।