अल्मोड़ा: अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत हुआ फायर रिस्क निरीक्षण, दिए यह दिशा निर्देश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 18.07.2024 को देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा‌ के आदेशानुसार अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र फायर स्टेशन अल्मोड़ा द्वारा विभिन्न संस्थानों पर फायर रिस्क निरीक्षण किया गया।

विभिन्न संस्थानों पर किया गया फायर रिस्क निरीक्षण

📌📌जिसमें जगतनाथ इंटर कॉलेज शौकियाथल का फायर रिस्क निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान इंटर कॉलेज में उपस्थित अध्यापकों व छात्र-छात्राओं को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई व प्राथमिक उपकरणों का संचालन करके डेमो दिया गया तथा अग्निशमन अधिकारी महोदय द्वारा प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने के दिशानिर्देश दिए गए।
📌📌ग्राम लछीनागूंठ शौकियाथल अल्मोड़ा में प्रस्तावित सोलर प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
📌📌स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पेटसाल का फायर ऑडिट किया गया और अग्निशमन उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।