अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल दिनांक 24.05.2025 को अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र द्वारा होटल मून लाइट अल्मोड़ा का फायर रिस्क निरीक्षण किया गया।
दी यह जानकारी
जिसमे प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों को चैक कर संचालन की जानकारी दी गई। साथ ही विशाल मेगा मार्ट अल्मोड़ा का ऑडिट किया गया तो वहां लगे फायर उपकरण सही दशा में नहीं पाए गए, उपकरणों को तत्काल ठीक कराने हेतु नोटिस दिया गया। फायर सर्विस यूनिट अल्मोड़ा द्वारा ALPS फार्मासिस्टकल प्राइवेट लिमिटेड (निर्माणाधीन) पाताल देवी अल्मोड़ा में उपस्थित कर्मियों को जागरूक किया गया। साथ ही आग के प्रकार तथा उसके बचाव की जानकारी दी गई एवं प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन की जानकारी दी गई।