अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल शुक्रवार को प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बंशनारायण यादव के नेतृत्व में vital installation के तहत फ़ायर स्टेशन रानीखेत द्वारा 132 केबी पावर हाउस नैनी मजखाली एवं हाईडिल रानीखेत व घिंगारीखाल का फायर रिस्क निरीक्षण किया गया।
दी जानकारी
साथ ही संस्थान के कर्मचारियों को आग से बचाव की जानकारी के साथ ही पूर्व मे दिये गये नोटिस के सुझावों/निर्देशों का अवलोकन किया तो संबंधित इकाईयों में उक्त कार्यो को किया जा रहा है।