अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में मुख्य अग्नि शमन अधिकारी अल्मोड़ा नरेन्द्र कुंवर के पर्यवेक्षण में एफ0 एस0 एस0ओ0 रानीखेत श्री वंशनारायण यादव द्वारा फायर स्टॉफ के साथ दिनांक 20.02.2024 को अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया।
दी यह जानकारी
इसके क्रम में अशोक हाल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल मजखाली, रानीखेत में स्कूल की छात्राओं व स्टाँफ को अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से जागरूक किया गया तथा आग के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए आग की घटनाओं में सुरक्षा उपायों व बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति सजग किया गया और प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन की जानकारी दी गई।