अल्मोड़ा: आज से अग्निशमन सेवा सप्ताह शुरू, एसएसपी ने अग्नि सुरक्षा प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 14-04-2025 से 20.04.2025 तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाएगा।

शहीद अग्निशमन कर्मियों को दी श्रद्धांजलि

जिसके प्रथम दिवस के अवसर पर एसएसपी देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ ने फायर स्टेशन अल्मोड़ा में व फायर स्टेशन रानीखेत में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव के नेतृत्व में अग्निशमन सेवा सप्ताह वर्ष 2025 मनाया। एसएसपी द्वारा शहीद अग्निशमन कर्मियों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गयी। इसके बाद शहीदों को याद करते हुए 02 मिनट का मौन धारण किया गया।

अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के संबंध में किया प्रचार प्रसार

अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर एसएसपी अल्मोड़ा ने फायर स्टेशन अल्मोड़ा अग्नि सुरक्षा प्रचार के लिए अग्निशमन वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर नगर क्षेत्र में अग्निसुरक्षा प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया। फायर सर्विस कर्मचारियों द्वारा लाउडस्पीकर एवं पंपलेट के माध्यम से एवं गाड़ियों में बैनर लगाकर अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के संबंध में प्रचार प्रसार किया ।

रहें मौजूद

इस दौरान फायर स्टेशन अल्मोड़ा व रानीखेत के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।