अल्मोड़ा: फायर स्टेशन अल्मोड़ा/रानीखेत ने औद्योगिक संस्थानों में चलाया अग्निसुरक्षा मॉक ड्रिल, दी यह जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में कल दिनांक 15.04.2025 को अग्निशमन सेवा सप्ताह के द्वितीय दिवस पर फायर स्टेशन रानीखेत ने अग्निसुरक्षा दृष्टिकोण से औद्योगिक इकाईयों ओम मेंटल प्रा0 लि0, ड्रग फैक्ट्री गणिधौली, एवं ओरियन मेटल प्रा0 लि0 के कर्मचारियों, प्रबंधकों और हितधारकों को अग्नि सुरक्षा के महत्व को समझाने और आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से सर्वप्रथम मॉक ड्रिल अभ्यास किया।

कराया यह अभ्यास
इसके साथ ही अग्निशमन विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी देकर कार्यरत समस्त कर्मचारियों/स्टॉफ को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों (extinguisher hosreel  ) आदि के प्रयोग एवं संचालन की जानकारी व प्रशिक्षण दिया।

फायर उपकरणों के संचालन की दी जानकारी

इसके अलावा फायर स्टेशन अल्मोड़ा की टीम द्वारा सप्ताह के द्वितीय दिन औद्योगिक संस्थानों  हिमाद्रि हैंडलूम कसार व SOS ऑर्गेनिक्स चितई का निरीक्षण कर, आग व अग्निशमन की जानकारी दी गई