अल्मोड़ा: फायर टीम ने गांव के लोगों को किया प्रशिक्षित, वनों की सुरक्षा की दी जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 19/09/2024 को देवेन्द्र पींचा एसएसपी के आदेशानुसार वन अग्निशमन एवं रोकथाम परियोजना वन अग्निप्रबंधन हेतु “वॉलंटियर फायर फाइटर प्रशिक्षण कार्यक्रम हंस फाउंडेशन” के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम में अग्निशमन एवं एस0 डी0 आर0 एफ0 द्वारा गांव से आए महिलाओं एवं पुरुषो को वनाग्नि के संबंध में प्रशिक्षित किया गया।

दी जानकारी

साथ ही अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के निर्देशन में लीडिंग फायर मैन किशन सिंह द्वारा फायर एक्सटिंग्विशर के संचालन की जानकारी दी गई।

रहें शामिल

जिसमे फायर सर्विस के कर्मचारी लीडिंग फायरमैन किशन सिंह, फायर सर्विस चालक  बलवंत सिंह, महिला फायर मैन कल्पना, मेनिका एवं इंदु सहित एस0 डी0 आर0 एफ0 की टीम तथा गांव से आए हुए लोग शामिल रहें।