जिले में जंगलों के जलने का सिलसिला जारी है।आज सोमवार को अल्मोड़ा में धार की तूनी में आबादी वाले क्षेत्र की ओर बढ़ रही आग को फायर यूनिट अल्मोड़ा द्वारा त्वरित कार्यवाही कर बुझाया गया।
होज रील व झाड़ियों से पीट- पाट कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया
आज दिनांक- 13 /03/23 को फायर स्टेशन अल्मोड़ा में सूचना प्राप्त हुई कि अल्मोड़ा धार की तूनी के पास जंगल में आग लगी है, जो आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ रही है। सूचना पर फायर यूनिट अल्मोड़ा द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर होज रील व झाड़ियों से पीट- पाट कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।