अल्मोड़ा: फायर यूनिट ने अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण कसार हिमालया होलीडे होम्स का किया निरीक्षण, दी जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशानुसार फायर यूनिट अल्मोड़ा के अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र द्वारा कसार हिमालया होलीडे होम्स (होमस्टे) कसार देवी, अल्मोड़ा का अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया गया।

किया गया जागरूक

निरीक्षण के दौरान अग्नि सुरक्षा हेतु स्थापित उपकरणों की कार्यशीता को चेक किया गया, अग्निशमन उपकरणों को कार्यशील दशा में बनाए रखने हेतु होमस्टे के स्वामी/प्रबंधक को निर्देशित किया गया तथा कार्यरत स्टॉफ को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन की जानकारी देकर अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।