अल्मोड़ा: धूमधाम से मनाया गया पहला अंतरिक्ष दिवस, बच्चों ने जानी चंद्रयान- 3 की उपलब्धि व कामयाबी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनाक 23/8/2024 को राइका दडमिया (रनमन) ताकुला में धूमधाम के साथ पहला अंतरिक्ष दिवस मनाया गया।

प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

जिसमें  बच्चो की चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता,और एक  क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। क्विज प्रतियोगिता में बोस सदन के प्रतिभागी हिमानी बजेठा,माही बजेली और हर्षिता मेहरा ने 90 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बोस सदन ने 80 अंक दूसरा स्थान प्राप्त किया।

चंद्रयान प्रथम से लेकर तृतीय तक के कार्यक्रम की दी जानकारी

प्रवक्ता समाजशास्त्र गोपाल सिह बोरा ने बच्चो को चंद्रयान प्रथम से लेकर तृतीय तक के कार्यक्रम की जानकारी दी। प्रधानाचार्य मनोज कुमार की देख रेख में ये कार्यक्रम आयोजित किये गये। वहीं
कार्यक्रम का संचालन मनीष पाड़े ने किया। इस कार्यक्रम में हरीश भंडारी, जय प्रकाश, मनोज कुमार,सुरेंद्र कुमार,हेमा आर्या मिनाक्षी साह और  विजय शंकर मौजूद रहे