अल्मोड़ा: मोहान में पहला पर्यटन जोन, मोहान इको टूरिज्म जोन खुला, पर्यटक इन जानवरों व पक्षियों का करेंगे दीदार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है‌। अल्मोड़ा जिले के मोहान क्षेत्र में पहले पर्यटन जोन, मोहान इको टूरिज्म जोन की शुरुआत हो गई है।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को वन मंत्री सुबोध उनियाल ने पर्यटकों की जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की। सल्ट में अल्मोड़ा वन प्रभाग का यह पहला जंगल सफारी गेट होगा। मोहान गेट से एक दिन में 15 सफारी सुबह और 15 सफारी शाम को मिलाकर एक दिन में कुल 30 सफारी संचालित की जाएंगी। कहा कि इससे सल्ट क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। जल्द ही यहां 30 नेचर गाइडों की भर्ती भी की जानी है जिसमें स्थानीय युवाओं को वरीयता दी जाएगी। कॉर्बेट की तर्ज़ पर ही मोहान सफारी का संचालन किया जाएगा। पर्यटक यहां पर प्राकृतिक सौंदर्य, जंगली जानवरों जैसे बाघ, हाथी, तेंदुआ, हिरन, पक्षियों आदि का दीदार कर सकेंगे।