अल्मोड़ा: फिट इंडिया कार्यक्रम का हुआ आयोजन, एसएसबी जवानों ने लगाई 05 किमी दौड़

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है।‌ अल्मोड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसबी अल्मोड़ा में ‘फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0 स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत फिट इंडिया कार्यक्रम आयोजित हुआ।

किया जागरूक

इस मौके पर सशस्त्र सीमा बल कर्मियों ने पांच किमी की दौड़ लगाई। साथ ही लोगों को फिट और स्वस्थ रहने हेतु प्रेरित किया। इसके अलावा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक भी किया।

यह लोग रहें मौजूद

इस अवसर पर क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारीगण व जवान उपस्थित रहे। द्वितीय कमान अधिकारी मनोज सनवाल, उपकमांडेंट दिवाकर भट्ट आदि मौजूद रहे।