अल्मोड़ा: महिलाओं के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू, दिया जा रहा यह प्रशिक्षण

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जीबी पंत राष्ट्रीय हिमलायी पर्यावरण संस्थान की ओर से महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इतनी महिलाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण

मिली जानकारी के अनुसार जिसमें वित्त पोषित परियोजना के माध्यम से महिलाओं के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में माल गांव और दुगालखोला की 50 महिलाएं प्रशिक्षण ले रहीं हैं।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये स्वरोजगार से जोड़ने की पहल

इस संबंध में मुख्य अन्वेषक शंभू दत्त जोशी ने बताया कि मौन में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिये ग्रामीण महिलाओं को इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही आत्मनिर्भर बनाने के लिये स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है।

रहें मौजूद

प्रशिक्षण में परियोजना के डॉ. गोपाल दत्त, महिला समूह अध्यक्ष दीपा पांडे, ज्योति जोशी, नमिता बिष्ट आदि मौजूद रहे।