अल्मोड़ा: FLN Follow Up कार्यशाला का शुभारम्भ, इन नवाचारों को किया साझा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल दिनाँक 05.03.2025 को सहायक अध्यापकों का FLN Follow up कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। जो खण्ड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला ने दीप प्रज्जवलित कर किया ।

कार्यशाला का आयोजन

खण्ड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला के मार्गदर्शन में विकास खण्ड भैंसियाछाना के सहायक अध्यापकों की FLN Follow up कार्यशाला गतिमान है । इससे पूर्व संकुल बाड़ेछीना और BRC भैंसियाछाना के सभागार में 2 बैच में कार्यशाला आयोजित की गई थी। वर्तमान में BRC सभागार में तीसरा बैच चल रहा है। पूर्व में सभी सहायक अध्यापकों ने निपुण विद्यालयों में 3 दिवसीय अनुभवात्मक प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।

दी यह जानकारी

इस कार्यशाला में उपस्थित सभी अध्यापकों ने अपने -अपने अनुभवों को साझा किया और FLN के लक्ष्यों को हासिल करने के लिये किये जा रहे नवाचारों को भी साझा किया। विक्रम कठायत, विशन महरा, प्रदीप कुमार, सुरेश चंद्र, पुष्पलता पाण्डेय, सुनीता बिष्ट, जानकी डसीला, कमलेश ग्वासाकोटी आदि ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये। दीप चंद्र, भगवान वाणी, प्रकाश कुमार, कुन्दन लाल, जगन्नाथ आगरी, नीटू कुमार, किशन भण्डारी, चम्पा टम्टा आदि ने अपने-अपने विद्यालय में पुस्तकालय के लिये गठित CLMC की रूपरेखा रखी। मंजू आर्या, प्रीति वर्मा, विनय कुमार, योगेन्द्र प्रताप आदि ने अपने विद्यालय की विद्यालय विकास योजना (SDP) को साझा किया। वहीं विभिन्न रोचक गतिविधियां भी आयोजित की गई। कार्यशाला के संयोजक ब्लॉक समन्वयक हरीश ढैला ने सभी प्रतिभागियों को आवश्यक सामग्री वितरित की।

रहें उपस्थित

इस कार्यशाला के मुख्य संदर्भदाता रमेश महरा रहें। इस अवसर पर धीरेंद्र कुमार पाठक, उमेद सिंह मनराल, उर्मिला ह्यांकी, गणेश भंडारी, रेवत सिंह आदि उपस्थित रहें।