अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल नये साल पर लोगों की मंदिरों में भीड़ उमड़ी।
मंदिरों में उमड़ी भीड़
इस अवसर पर लोगों ने नए साल की शुरुआत मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ की। पहले दिन मंदिरों में काफी भीड़ उमड़ी। मिली जानकारी के अनुसार जागेश्वर धाम में साल के पहले ही दिन आठ हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा जागनाथ के दर्शन को पहुंचे। इस मौके पर लंबी भीड़ उमड़ी। माइनस पांच डिग्री के बीच सुबह से ही बाबा जागनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रही। अन्य मंदिरों में भी भक्तों की काफी भीड़ रहीं।