अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल 24 दिसंबर को राइका दडमिया में लोक संस्कृति दिवस बड़े धूमधाम से बनाया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित
जिसमें सभी बच्चें और अध्यापक उत्तराखण्ड के गांधी जी के जन्म दिवस पर अपने पारम्परिक परिधानो में विद्यालय आये तथा इन्द्रमणि बडोनी जी के जन्मदिवस पर उनके गांधीवादी विचारों पर चलने का संकल्प लिया। लोक संस्कृति दिवस पर बच्चों ने स्कूल में परिसर में स्थानीय उत्पादों के स्टॉल लगाए। विद्यालय में अनेको अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य द्वारा बच्चो को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में रहें उपस्थित
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सूर्यनाथ पाल ने की। कार्यक्रम में गोपाल सिंह बोरा,एच एन् जोशी, गिरीश लोहनी, मनोज कुमार,हरीश भंडारी, सुरेंद्र कुमार,मिनाक्षी साह, मनोज कुमार और किरण प्रकाश पपोला उपस्थित रहे।