अल्मोड़ा: जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया उत्तराखंड का लोकपर्व फूलदेई

उत्तराखंड का लोकपर्व फूलदेई जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। बच्चे सुबह से ही देहली पूजन के लिए निकल गये। इस दौरान बच्चों ने फूलदेई छम्मा देई, दैणी द्वार भर भकार तुमार देहली को बारंबार नमस्कार कर आशीर्वाद दिया। इसके बाद बच्चों को उपहार के रूप में चावल, गुड़, टॉफी, रुपये आदि दिये गये। चावल को को पीसकर शाम को घरों में पकवान बनाये गये।

बच्चों ने उत्साह से मनाया फूलदेई का पर्व:

हिन्दू पंचाग के अनुसार नए साल का आगाज चैत्र शुक्ल पक्ष से होता है। जिसके 15 दिन पहले फूलदेई पर्व पड़ता है। चैत्र मास के पहले सोमवार को फूलदेई पर्व पर बच्चे स्नान आदि कर सुबह हाथों में बुरांश, प्योली, सरसों समेत सतरंगी फूलों से सजी थाली लेकर फूलदेई करने निकले।

बच्चों ने घर-घर जाकर देहली पूजी:

बच्चों ने ने अपने-अपने मोहल्लों और ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर पुष्प और चावल अर्पित कर देली पूजन किया।