अल्मोड़ा: इतनी धनराशि का बकाया जमा न करने पर बकायेदार की जमीन कुर्क, जानें पूरा मामला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जिला सहकारी बैंक के दन्या शाखा में बकायेदार के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।

प्रशासन की कार्यवाही

जानकारी के अनुसार इस संबंध में एसडीएम सदर संजय कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीसीबी बैंक के दन्या शाखा में ग्राम सांगड दन्या निवासी बकायेदार रविंद्र नाथ गोस्वामी पुत्र नारायण नाथ गोस्वामी के पास बैंक का 08 लाख 94 हजार 741 रुपये का बकाया हैं। बताया कि वह लंबे समय से धनराशि को बैंक को जमा नहीं कर रहा था। जिस पर प्रशासन ने भूमि कुर्क करने के आदेश दिए है। जिसमें गांव में 0.143 हेक्टेयर भूमि को जब्त कर लिया है। बताया है कि इस भूमि की नीलामी चार फरवरी को सांगड़ गांव में की जाएगी। इसके लिए विक्रय अधिकारी नायब तहसीलदार भनोली को नामित किया गया है।