अल्मोड़ा: जिला चिकित्सालय में पहली बार दूरबीन विधि  द्वारा  हुआ कान का ऑपरेशन, ज़ानें

अल्मोड़ा: अब लोगों को कान के ऑपरेशन के लिए नगरों महानगरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे क्योंकि अब अल्मोड़ा में भी दूरबीन विधि  द्वारा कान के ऑपरेशन की शुरुवात हो गई है । जिससे जनता को काफी सुविधा मिलेगी ।  दिनांक 8 मार्च 2022 मंगलवार का दिन जनपद के लिए ऐतिहासिक रहा । क्योंकि मंगलवार से जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में  दूरबीन विधि  द्वारा कान के ऑपरेशन की शुरुवात हो गई है ।

नया पर्दा लगाया गया

मंगलवार को   बेरीनाग निवासी बहादुर सिंह की पत्नी  कौशल्या उम्र 49 का कान बहने की बीमारी का ऑपरेशन दूरबीन विधि द्वारा किया गया व नया पर्दा लगाया गया ।

सहयोग किया

यहां ऑपरेशन में डॉक्टर अंकुर गुप्ता( नाक ,कान व गला रोग), एनेस्थीसिया डॉक्टर मनोरंजन पन्त ,डॉक्टर कविता,सिस्टर इंचार्ज ई. फिलिप्स,ओ.टी. हिमानी पंत एवं भास्कर वार्ड बॉय तेज सिंह व गणेश सफाई कर्मचारी राजेश ने सहयोग किया।