अल्मोड़ा: तीन दिन से कटखने बंदर ने मचाया आतंक, पांच घायल

अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में दिनों दिन कटखने बंदरों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है। यहां नगर के रानीधारा मोहल्ले में बीते तीन दिन से एक बंदर ने आंतक मचाया है। बंदर के आंतक से लोग परेशान है, वहीं बंदर अब तक पांच लोगों को काट चुका है।

छोटे बच्चों और बुजुर्गों का घर से अकेले बाहर निकलना मुश्किल

बंदर के आंतक से लोगों का खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों का घर से अकेले बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इधर, वन विभाग की टीम तीन दिन से बंदर पकड़ने को रेस्क्यू अभियान चलाए है, लेकिन बंदर टीम के हाथ नहीं लग रहा है।

तीन दिनों से मचाया बंदर ने आतंक

   दरअसल, अल्मोड़ा जिला मुख्यालय समेत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बंदरों के आतंक से हर कोई परेशान है। स्थिति यह है, कि अल्मोड़ा नगर के हर मोहल्लों में बंदरों का आतंक है। हर साल पालिका और वन विभाग बंदर पकड़ने का अभियान चलाती है। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। वहीं इन दिनों रानीधारा मोहल्ले में एक कटखने बंदर ने बीते तीन दिनों से आतंक मचाया है। बंदर को पकड़ने में वन विभाग की टीम के पसीने छूट गये हैं। जबकि  कटखने बंदर अब तक पांच लोगों को काट घायल कर चुका है।

बंदर ने पांच लोगों को काट घायल किया

वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम ने बताया कि बंदर को पकड़ने के लिये टीम लगातार गश्त कर रही है। वहीं जगह-जगह पिंजरा लगाया है। उन्होंने बताया कि बंदर ने पांच लोगों को काट घायल कर दिया है।