अल्मोड़ा: जंगल में लगी आग आबादी की ओर बढ़ी, फायर सर्विस टीम ने पाया काबू

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 28.01.2024 को फायर स्टेशन अल्मोड़ा को कॉलर आनंद सिंह मेहता द्वारा सूचना दी गई कि कोसी से 1 किमी0 आगे कौसानी सोमेश्वर मार्ग पर जंगल में आग लगी है,जो आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ रही है, पास में ही होटल है,जिसे नुकसान पहुंच सकता है।
         
आग पर पाया काबू

अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के निर्देशन में फायर सर्विस टीम अल्मोड़ा घटनास्थल पर पहुंची और लीडिंग फायरमैन किशन सिंह के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर होजरील की सहायता से आग बुझाने आरंभ किया, आग पहुंच मार्ग से दूर होने के कारण हरी पत्तियों से पीट-पाट कर बुझाया गया। फायर सर्विस की त्वरित कार्यवाही पर होटल मालिक द्वारा भी आभार व्यक्त किया गया।

फायर सर्विस टीम

1- लीडिंंग फायरमैन किशन सिंह
2-फायर चालक हरीश सिंह
3- रिक्रूट फायरमैन दीपक सिंह
4-रिक्रूट फायरमैन भास्कर चंद्र