अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज शनिवार को बीट अधिकारी संघ के बैनर तले वन आरक्षियों ने वन विभाग कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही जमकर नारेबाजी की।
की यह मांग
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से समस्याओं का निराकरण नहीं होने से वन आरक्षियों में रोष है। कई बार ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। वक्ताओं ने एक स्वर में वन दरोगा की सीधी भर्ती को जल्द निरस्त कर वन आरक्षियों को पदोन्नती देने, एसीपी व एमएएसपी व्यवस्था में संशोधन करने, पुरानी नियमावली लागू करने, वन आरक्षी नियम में संशोधन आदि की मांग उठाई।
दी चेतावनी
साथ ही मांग पूरी नहीं होने तक धरने में डटे रहने की चेतावनी दी।
रहें मौजूद
धरना प्रदर्शन में आनंद सिंह परिहार, विवेक तिवारी, हिम्मत सिंह बोरा, विजय सिंह, प्रकाश कुमार, कविता मेहता, लोकेश टम्टा, हरेंद्र सतवाल, अमित कुमार, दलीप सिंह, दीपक, संजय सिंह, दीवान सिंह ढैला, राजेंद्र सिंह बिष्ट, पवन कुमार बिष्ट, मनोज कुमार कांडपाल, राजेंद्र सिंह बिष्ट, नारायण सिंह, रवि भंडारी, हेमंत नयाल, राम सिंह बिष्ट, गौरव पंत, पूनम पंत, नरेंद्र सिंह अधिकारी, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।