अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 27.04.2024 को फायर स्टेशन अल्मोड़ा को कैंट क्षेत्र में जंगल में आग लगी होने की सूचना पर अल्मोड़ा फायर सर्विस टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आवासीय भवनों की ओर तेजी बढ़ रही आग को त्वरित कार्यवाही करते हुए, वाटर टैंडर से पंपिंग कर 03 डिलेवरी होज पाइप की सहायता से आग को बुझाना आरम्भ किया।
बुझाई आग
आग के दूर तक फैले होने के कारण फायर सर्विस टीम ने झाड़ियों से पीट-पाटकर आग को बुझाया|
फायर सर्विस यूनिट टीम
FS.DVR – विपिन बडोला
fsdvr _योगेश शर्मा
Fsdvr _मुकेश
एफएम- खुशाल भारती
RWFM भावना,निकिता, प्रियंका