अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के धौलछीना में कनारीछीना में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
सड़क से नीचे गिरी कार
वन क्षेत्राधिकारी कनारीछीना आशुतोष जोशी तथा उनके साथ वन बीट अधिकारी भूपाल राम जिले से आई किसी सूचना पर तत्काल अपने निजी वाहन ऑल्टो कर संख्या यूके 01 ए 2002 से दोपहर करीब 12 बजे अल्मोड़ा की तरफ निकल ही रहे थे। रेंज कार्यालय से करीब 50 मी ही निकले थे कि वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा। संयोग से वन क्षेत्राधिकारी आशुतोष जोशी की कार एक पेड़ से जाकर अटक गई। अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
दोनों की हालत खतरे से बाहर
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों को दुर्घटनाग्रस्त कार से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया गया। हादसे में फॉरेस्टर गोपाल राम के सिर में चोट लग गई जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेराघाट ले जाया गया। आशुतोष जोशी को गर्दन में हल्की चोट लगी है जिसका कनारीछीना में ही उपचार किया गया। दोनों ही खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।