अल्मोड़ा: योग प्रतियोगिताओं में अव्वल प्रतिभागियों को पूर्व सीएम तीरथ रावत ने किया सम्मानित

योगनिलयम शोध संस्थान की ओर से योग प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद तीरथ सिंह रावत, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा व पूर्व राज्य मंत्री हेमंत द्विवेदी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री ने योग प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

योग जीवन जीने की कला है

   अल्मोड़ा के योगनिलयम शोध संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि योग जीवन जीने की कला है। मानसिक भावनात्मक स्वास्थ्य को प्राप्त किया जा सकता है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरदर्शिता का परिचय देते हुए जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया।  प्रदेश उपाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि योग प्राचीन भारतीय पद्धति है। योग से व्यक्ति अपने सच्चे स्वरूप को प्राप्त कर सकता है।

एकल वर्ग में हिमांशु ने मारी बाजी

आयोजित राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में योगनिलयम के नन्हे योग साधकों ने प्रतिभाग कर शानदार प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में संस्थान की टीम प्रथम स्थान पर रही। एकल प्रतियोगिता में योगनिलयम के हिमांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। देव संस्कृति विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन योग प्रतियोगिता में भी संस्थान प्रथम स्थान पर रहा।