अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। गोरखा सुधार समिति के पूर्व अध्यक्ष एस बी राणा के आकस्मिक निधन पर उत्तराखंड लोक वाहिनी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
हसंमुख व्यक्तित्व के धनी रहे एस बी राणा
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि एस बी राणा एक हसंमुख व्यक्तित्व के धनी रहे। राणा ने एक पुलिस अधिकारी के रूप में ख्याति अर्जित करने के बाद विभिन्न सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया वह बिरशिवा स्कूल के प्रबंधक भी रहे। उनके नेतृत्व में स्कूल ने काफी ख्याति प्राप्त की। एस बी राणा गोरखा समाज को एकजुट करते रहे तथा समाज के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहे। उनके निधन पर उत्तराखंड लोक वाहिनी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन सामाजिक क्षेत्र की एक अपूर्ण क्षति है।
आज की जाएगी अंत्येष्टि
गोरखा समाज अल्मोड़ा के भूतपूर्व अध्यक्ष शेर बहादुर राणा का कल आकस्मिक देहांत हो गया। वह 94 साल के थे। गोरखा समाज को संगठित करने में राणा का अहम योगदान रहा। उनका कहना था कि विपत्ति और दुख में किसी भी इंसान का इंसान के काम आना बहुत जरूरी है चाहे वह सुख में न आए। आप उत्तराखंड लोक वहिनी के भी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भागीदारी करते थे, उत्तराखंड लोक वाहिनी की ओर से महान आत्मा को शत-शत नमन और श्रद्धांजलि। स्वर्गीय राणा जी की अंत्येष्टि आज विश्वनाथ घाट में की जाएगी।
दुख व्यक्त की
शोक सभा में रेवती बिष्ट, दया कृष्ण कांडपाल, अजयमित्र सिंह बिष्ट, जंग बहादुर थापा, पूरन चंद्र तिवारी, बिशन दत्त जोशी आदि उपस्थित रहे। वही गोरखा समाज ने भी श्री राणा के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है।