अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की देहरादून में आयोजित होने वाली ककड़ी पार्टी के लिए पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अल्मोड़ा के छाना,घुरसों,बल्टा से एक क्विंटल ककड़ियां एकत्रित कर देहरादून भिजवाई। इसी के साथ इस ककड़ी पार्टी के लिए पहाड़ी धनिया,पहाड़ी मिर्च और पहाड़ी लहसुन का नमक कर्नाटक खोला की स्थानीय महिलाओं ने घर पर ही तैयार किया।
पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बिट्टू कर्नाटक द्वारा किए जा रहे हैं कार्यक्रम
विदित हो कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं बिट्टू कर्नाटक के द्वारा लगातार पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आयोजन किए जाते आ रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व भी कर्नाटक के द्वारा अपने कैंप कार्यालय में काफल, आड़ू, पुलम, नाशपाती इत्यादि एवं पहाड़ी ककड़ी पार्टी का आयोजन किया गया था। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत विगत कई वर्षों से कर्नाटक के साथ लगातार उत्तराखंड के हल्द्वानी, काशीपुर, देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर सहित पंजाब, चंडीगढ़ ,दिल्ली में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं।
पर्वतीय अंचल के उत्पादों को विश्व पटल पर लाना है उद्देश्य
कर्नाटक ने बताया कि इस तरह के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य हमारे पर्वतीय अंचल के उत्पादों को विश्व पटल पर लाकर यहां के पहाड़ी कास्तकारों को उनकी फसलों एवं उनके उत्पादों का उचित मूल्य दिलवाना है।पहाड़ी नमक को घर पर तैयार करने वाली महिलाओं में रश्मि कांडपाल,आशा मेहता,गीता जोशी,सीता रावत,खष्टी गोस्वामी शामिल रहे।
उपस्थित रहे
इस अवसर पर कर्नाटक के साथ देवेन्द्र कर्नाटक,कमलेश कर्नाटक,हेम जोशी, रोहित शैली,अशोक सिंह, विनोद काण्डपाल, भूपेन्द्र भोज, ललित मोहन जनोटी,सुमित बिष्ट, सुमित कुमार,सूरज टटोला, राहुल मेहता,लोकेश बिष्ट आदि उपस्थित रहे।