अल्मोड़ा: पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल पेटशाल में विद्यार्थियों को किया सम्मानित, दिया यह खास संदेश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा लगातार छात्र/छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने हेतु उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।

विद्यार्थियों को किया सम्मानित

इसी क्रम में आज विधानसभा अल्मोडा के ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल पेटशाल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उनके द्वारा विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।विद्यालय के समस्त शिक्षक, अभिभावक एवं विद्यार्थी इस कार्यक्रम से अति उत्साहित दिखाई दिया और उन्होंने इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

शिक्षा क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने राज्य व देश का नाम करें रोशन

प्रधानाचार्या उमा डालाकोटी ने पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक का स्वागत/अभिन्नदन करते हुये कहा कि विगत कई वर्षों से उनके द्वारा यह सराहनीय कदम उठाकर शिक्षकों/कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को सम्मानित किये जाने की एक अच्छी पहल प्रारंभ की है। इससे छोटी कक्षाओं के विद्यार्थी भी भविष्य में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त कर इस सम्मान के हकदार बनने हेतु प्रोत्साहित होंगे।श्री कर्नाटक ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप और आगे बढें और आने वाले समय में शिक्षा क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने राज्य व देश का नाम रोशन करें तथा अपने जीवन को सही दिशा में ले जाने का कार्य करें । उन्होंने कहा कि कठोर परिश्रम करते हुए अनुशासित रहकर  अपने को कुसंगति से बचाते हुये विद्यार्थियों को आदर्श  बन कर अपने माता-पिता व गुरूओं के गौरव को बढ़ाना चाहिये ताकि  छात्र पूरी दुनियां में अंधकार होने के बाद भी प्रकाश की तरह जलते रहें जिससे हमारा राष्ट्र ढेर सारे प्रकाश के साथ प्रबुद्व हो सके।  उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से कहा कि आज नशा जहर की तरह फ़ैल रहा है इससे अपने पाल्यों को दूर रखें तथा उन्हें शिक्षा के साथ ही खेलों से जोड़ने का प्रयास करें। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय की मुख्य समस्या बिजली व पानी के समाधान हेतु मौके पर ही विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर निराकरण का प्रयास किया गया।

यह लोग रहें उपस्थित

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्या शिक्षक जगदीश प्रसाद,लीला,रूपा भट्ट,अन्जू कुमैय्या,रेनू पूना,अनीता तथा वरिष्ठजन/सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र प्रसाद कर्नाटक,रोहित शैली, प्रकाश मेहता, मीना भट्ट,आशा मेहता, भावना काण्डपाल,अशोक सिंह, सुधीर कुमार,मनोज कुमार,नीरज सिंह,भगवत आर्या,हरीश आर्या,दीपक कुमार,प्रताप राम, गोविंद सिंह,नवीन सिंह पेटशाली,नवीन आर्या,हरीश देवड़ी,गोविंद सिंह,प्रकाश सिंह पूना सहित छात्र/ छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जगदीश आगरी द्वारा किया गया।