अल्मोड़ा: पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने किया हेरिटेज होम स्टे का शुभारंभ

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के गोलूछीना में स्थानीय युवक के द्वारा पुराने मकान को कलात्मक रूप से पहाड़ी संस्कृति में सजाकर होम स्टे की शुरुआत की गयी है जिसका शुभारम्भ आज पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने रिबन काटकर किया।

गांवों में खंडहर बन रहे पुराने मकानों का बना रहेगा अस्तित्व- बिट्टू कर्नाटक

इस अवसर पर पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि उद्यमिता का नायाब नमूना पहाड़ों के पुराने मकानों को होमस्टे के रूप में परिवर्तित करना भी है। इससे जहां एक ओर गांवों में खंडहर बन रहे पुराने मकानों का अस्तित्व भी हमारी भावी पीढ़ी के लिए बना रहेगा वहीं दूसरी ओर स्वरोजगार की दिशा में भी एक बेहद सकारात्मक पहल है। उन्होंने कहा कि हमारे स्थानीय युवा भूपेन्द्र भोज  होम स्टे खोलकर ना सिर्फ अपने लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे बल्कि इससे कुछ और स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस होम स्टे की सबसे अच्छी बात यह है कि इस होम स्टे के निर्माण में मकान की संरचना के साथ कोई छेड़ छाड़ नहीं की गयी है बल्कि इसे पुराने रूप में ही बेहद आकर्षक बनाने का प्रयास किया गया है जिससे पर्यटक इस ओर आकर्षित होंगे।

यह लोग रहें उपस्थित

इस अवसर पर विजय भण्डारी,सौरव तिवारी,राहुल खोलिया,महेंद्र बिष्ट, विनोद बिष्ट,सुन्दर बिष्ट,दीपक पोखरिया, हरीश भट्ट, प्रकाश मेहता,मोहन कनवाल,त्रिभुवन अधिकारी, प्रताप आर्य आदि लोग उपस्थित रहे।