अल्मोड़ा: फॉर्च्यूनर कार में अचानक लगी आग, बाल-बाल बची जान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत बाजार से नैनीताल बैंक सड़क की तरफ जा रही एक फॉर्च्यूनर कार में अचानक आग लग गयी।

कार में लगी आग

यह घटना सोमवार की देर शाम की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि सोमवार की देर शाम नैनीताल बैंक तिराहे पर रानीखेत बाजार की तरफ आ रही चलती कार संख्या डीएल 3सी बीएक्स -0150 में अचानक आग लग गई। वाहन में दिल्ली निवासी हाल निवासी चिमिनी हाउस मालरोड रानीखेत के कार्तिक हरित, मोहित शर्मा सवार थे। सभी कार से उतर गये। जिससे जनहानि होने से टली।