अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 16- 9- 2025 को वार्ड खगमराकोट में योगेश तिवारी के घर के समीप नाले मे पांच दिन से एक बैल फंस कर मर चूका था।
मरा हुआ बैल निकाला
जिसकी सूचना मिलते ही नगर निगम अल्मोड़ा की टीम पर्यावरण मित्र व निर्माण गैंग के दो कर्मचारी व दो कंटेनर वाहन पहुंचे। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद नाले में फंसा व मरा हुआ बैल निकाला गया। जो काफी सड़ चूका था, जिससे दुर्गन्ध भी आ रही थी। शहर की सफाई व्यवस्था के साथ साथ पर्यावरण मित्रों को इस तरह के कार्य भी करने होते हैं। साथ ही शहर मे प्रतिदिन होने वाले समारोह व मेलो आदि की सफाई व्यवस्था की भी जिम्मेदारी देखनी होती है। शहर की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए फिर भी पर्यावरण मित्र तन मन लगाकर सफाई कार्य करते है। फिर भी पर्यावरण मित्रो को दोषारोपण किया जाता है।
रहें शामिल
टीम मे पर्यावरण पर्यवेक्षक राजेश, सतीश कुमार, चालक, राजू, खष्टी बल्लभ पाण्डेय आदि शामिल रहे ।