अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज के लिए चार फैकल्टी चयनित, कॉलेज को नए सत्र के लिए 85 फैकल्टी की है जरूरत

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में नए सत्र की तैयारी तेजी होने लगी है। नए सत्र में फैकल्टी को बढ़ाने को कॉलेज प्रशासन ने जोर शोर कोशिशें शुरू कर दी हैं। बीते सोमवार को भी कॉलेज में हुए साक्षात्कार में चार फैकल्टी का चयन कर लिया गया है।

नए सत्र की तैयारियां शुरू

लंबे इंतजार के बाद इस साल जनवरी माह में मेडिकल कालेज में एनएमसी ने निरीक्षण कर एमबीबीएस की 100 सीटों को मान्यता दी थी। अब नए सत्र की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मेडिकल कालेज ने नए सत्र में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की मान्यता के लिए प्रथम नवीनीकरण को आवेदन कर दिया है। वहीं नए सत्र में फैकल्टी बढ़ाने के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी है ।

चार फैकल्टी का चयन

सोमवार को कॉलेज प्रशासन की ओर से प्रोफेसर और एसोसेट प्रोफेसर प्रोफेसरों की भर्ती के लिए साक्षात्कार आयोजित किया गया। जिसमें चार फैकल्टी का चयन कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया है। प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि सोमवार को हुए साक्षात्कार में चार फैकल्टी का चयन हुआ है। जिसमें फिजोलॉजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर और तीन एसोसिएट प्रोफेसर मेडिसन, पॉथोलॉजी और माइक्रोबाइलोजी से हैं।