मुख्य अतिथि एकता बिष्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रहेंगी मौजूद
विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा एवं श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में चलाई जा रही निशुल्क रंग कार्यशाला का आज समापन समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब के मुख्य मंच में सायं 6:30 किया जाएगा ।
मुख्य अतिथि एकता बिष्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रहेंगी मौजूद
समापन समारोह में बच्चों के हौसला अफजाई के लिए बतौर मुख्य अतिथि एकता बिष्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी उत्तराखंड भारत रहेंगी । साथ ही संपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब राजेंद्र तिवारी द्वारा की जाएगी । इस समारोह में अलग-अलग क्षेत्र पारंगत विशिष्ट अतिथि समापन समारोह में उपस्थित रहेंगे ।
रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे
समापन समारोह में कुमाऊं की प्रसिद्ध लोक नृत्य नाटिका भस्मासुर लेखक स्वर्गीय बृजेंद्र लालसा निर्देशन नगर के रंगकर्मी देवेंद्र भट्ट नाटक का मंचन के साथ-साथ कार्यशाला की एक्टिविटी से तैयार की गए अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे ।
युवा रंगकर्म को मिलेगा बढ़ावा , जनता से अपील
विहान संस्था के सचिव देवेंद्र भट्ट ने दोनों संस्थाओं की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की समस्त जनता से अपील की है कि बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए कार्यक्रम में अवश्य आए ताकि अल्मोड़ा के युवा रंगकर्म को और बढ़ावा दिया जा सके ।