अल्मोड़ा: निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण, बताया कम्प्यूटर में मिलेगी प्रोफेशनल एकाउंटिंग की बेहतर जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जिला सैनिक कल्याण द्वारा सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास के अन्तर्गत भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रित छात्र/छात्राओं हेतु निःशुल्क दिया जाने वाला 01 वर्ष का कम्प्यूटर प्रशिक्षण (डिपलोमा इन प्रोफेशनल एकाउंटिंग) आई०टी०डी०ए० कैल्क, एज्युकेशन प्वाइंट सैलाखोला अल्मोड़ा में चल रहा है। जो 18 जून से शुरू हो गया है।

यह रहें मुख्य अतिथि

मुख्य अतिथि जिला सैनिक कल्याण के वरिष्ठ अधिकारी हरीश सिंह, एम० एस० मेहरा एवं कैप्टन हीरा सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि एम० एस० मेहरा ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण के बाद भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को कम्प्यूटर में प्रोफेशनल एकाउंटिंग की बेहतर जानकारी मिलेगी। जिसके फलस्वरूप उन्हें रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।

बताया फायदेमंद होगा यह प्रशिक्षण

अति विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर जिला सहकारी बैंक विनीत बिष्ट ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण द्वारा जो निःशुल्क सेवा या शिक्षा उन्हें मिल रही है। यह उनके पिताजी की सेवा की देन है और यह भी कहा कि पूर्व सैनिको के परिवारो के कल्याण एवं पुनर्वास के लिए यह व्यावसायिक प्रशिक्षण काफी फायदेमन्द होगा क्योंकि जी०एस०टी० के लागू होने से कम्प्यूटर एकाउंटिंग का महत्व हर क्षेत्र बढ़ गया है।

रहें उपस्थित

इस अवसर में छात्र/छात्राओं को र्कोस से संबंधित पुस्तकों का वितरण भी किया गया। इस सभा का संचालन केंद्र प्रबंधक पल्लवी बिष्ट ने किया। इस अवसर पर रोहित साह (कोषाध्यक्ष देव भूमि व्यापार मंडल), निकिता, हर्षिता पवार, कमला, ऋषभ, हेमा सिराड़ी, मीनाक्षी, अंजली, अंकिता, आदि उपस्थित रहें।