अल्मोड़ा: पूर्व सैनिकों के लिए 06 दिसंबर को लगेगा फ्री परार्मश मेडिकल कैम्प, पूर्व सैनिक व उनके आश्रित व सिविलियन उठाएं लाभ

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की मासिक बैठक 06 दिसम्बर को आयोजित होगी।

परामर्श मेडिकल कैंप का आयोजन

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद‌ की मासिक बैठक 06 दिसम्बर को प्रातः 10:30 बजे से परिषद के कार्यालय नन्दा देवी में की जाएगी। इस बैठक में मेगा स्टोर के सौजन्य से एक फ्री परार्मश मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डाॅ० अमित खत्री द्वारा पंतजली चिकित्सा शिविर मेगा स्टोर के सौजन्य से फ्री परार्मश कैम्प लगाया जाएगा। बताया कि इस कैंप का लाभ पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों व सिविलियन भी उठा सकते है।

जनकल्याणकारी योजनाओं की होगी चर्चा

साथ ही बैठक में पूर्व सैनिकों की कल्याणकारी योजनाओं व पूर्व सैनिकों की समस्या के समाधान व विचारों के बारे में समाधान निकाला जाएगा। जिस पर अनुरोध किया है, कि अधिक से अधिक संख्या में बैठक में आए।