अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। संजीवनी “ए सोसायटी फॉर केयरिंग हैल्थ एंड एजुकेशन” और श्री गंगा सेवा समिति के द्वारा 3 दिसंबर रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
की गई जांच
जिसमें प्राइमरी स्कूल पाँखुड़ा हवालबाग में प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चले शिविर में 102 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जीवन मपवाल, शारीरिक रोग विशेषज्ञ सौरभ सिंह, एवं नीलकंठ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल हल्द्वानी के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ सौरभ शर्मा और वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक सती द्वारा रोगों की जांच और परामर्श दिया गया। इस चिकित्सा शिविर में नेत्र जांच, मोतियाबिन्द की जांच, काला मोतिया, धुंधला दिखना, कम दिखाई देना, आंखों में जलन, रक्तचाप, रक्त शुगर, सिर दर्द, चक्कर आना, बदन दर्द, अनियमित धड़कन, हाइपरटेंशन, शारीरिक कमजोरी, कोलेस्ट्रॉल, शुगर, थायराइड, पेट से सम्बन्धित रोग, गैस बनना, छाती दर्द, पथरी, फोड़े फुंसी, खून की कमी, याददाश्त मे कमी, पेशाब सम्बन्धी रोग, पेशाब में जलन, खून आना, किडनी में दर्द, पेशाब गति में परिवर्तन, एवं सामान्य रोगों की जॉच की गई और सामान्य रोगों की दवाएं भी निशुल्क वितरित की गई।
जताया आभार
शिविर में बीपी, शुगर की जांच भी हुई और ह्रदय के मरीजों का ईसीजी भी किया गया। ग्रामवासियों ने संजीवनी और श्री गंगा सेवा समिति तथा शिविर में आए चिकित्सकों का आभार जताया।
यह लोग रहें मौजूद
इस शिविर में देवेन्द्र सिह मुस्युनी, संदीप श्रीवास्तव, हरीश त्रिपाठी,संजीव पाण्डे, सरपंच रविन्द्र मुस्युनी समाजिक कार्यकर्ता दिनेश मुस्युनी, गणेश मुस्यूनी, सुन्दर सिह मुस्यूनी, बिशन सिह मुस्यूनी, चन्दन मुस्यूनी, महेन्द्र सिंह मुस्यूनी, हिमाशु मुस्युनी, पुरन कनवाल, मुकुल जोशी, विनोद मुस्युनी आदि का सहयोग रहा।