Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक के सहयोग से आई क्यू चिकित्सालय में हुए नेत्र रोगियों के निःशुल्क ऑपरेशन

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। आयुष्मान भवः के तहत नेत्र रोगियों को नेत्र ज्योति प्रदान करने हेतु ऑपरेशन उत्सव का उद्घाटन पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा किया गया। जिसमें रोगियों के निशुल्क ऑपरेशन किए जा रहे हैं। इसमें बिट्टू कर्नाटक द्वारा हरसंभव सहयोग किया जा रहा है।

इस विधि से किया गया आंखों का ऑपरेशन

पांच दिन पूर्व सुन्दरपुर में कर्नाटक के द्वारा लगाए गए चिकित्सा शिविर से ऑपरेशन के लिए चुने गए रोगियों को आई क्यू चिकित्सालय बुलाया गया। अब दिल्ली दूर नहीं के तहत दिल्ली गुड़गांव से डॉ. अभिनव फेंकों विधि के तहत बिना टांका बिना चीरा से रोगियों के ऑपरेशन किए गए।

ऑपरेशन के बाद सभी को दी गई आवश्यक जानकारियां

डॉ. दुर्गापाल ने बताया कि ऑपरेशन आज भी होंगे।रोगियों को छुट्टी व दवा दी जाएगी। ऑपरेशन के बाद ही आवश्यक जानकारियां दी जाएंगी। कर्नाटक ने कहा कि भविष्य में भी सुन्दरपुर की तरह के नेत्र शिविर जनहित में लगाए जाएंगे। जोगा राम,रमा देवी,पान सिंह,देवकी देवी,मोहन राम,मुन्नी देवी,चम्पा भट्ट,पूरन सिंह राणा,कमला देवी,भीम सिंह फर्तियाल,खष्टी देवी,पनीराम,जानकी वर्मा का ऑपरेशन किया गया।

उपस्थित रहे

शिविर में आई क्यू चिकित्सालय के डाक्टर जे सी दुर्गापाल,बालम सिंह,भावना नेगी, सुन्दर लटवाल,नितेश बनकोटी,रोहित,राखी,भुवन आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version