अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आओ हम सब योग करें अभियान के तहत निः शुल्क योग शिविर होटल मैनेजमेंट अल्मोड़ा में योग प्रशिक्षु ममता किरौला द्वारा अभियान चलाया गया जिसमें वहां के बच्चों में योग सीखने के प्रति उत्साह देखने को मिला।
योग से होने वाले लाभ की दी जानकारी
ममता किरौला ने योग से होने वाले लाभ के बारे में होटल मैनेजमेंट के सभी विद्यार्थियों को जानकारी दी।