अल्मोड़ा: आओ हम सब योग करें अभियान के तहत ममता किरौला द्वारा लगातार चलाया जा रहा है निः शुल्क योग शिविर

आओ हम सब योग करें अभियान के तहत ममता किरौला द्वारा लगातार निःशुल्क योग शिविर का अयोजन किया जा रहा है। योग शिविर का संचालन 21 मई से 21 जून तक किया जा जाएगा।

ममता किरौला द्वारा मंगलदीप खत्याड़ी में कराया गया निःशुल्क योगाभ्यास

मंगलदीप खत्याड़ी अल्मोड़ा में ममता किरौला द्वारा योग शिविर चलाया जा रहा है जिसमें दिव्यांग बच्चे सूक्ष्म व्यायाम ,प्राणायाम, ध्यान आदि योग सीख रहे हैं।

योग से होने वाले लाभ के बारे में दी जानकारी

ममता किरौला द्वारा योग से होने वाले लाभ के बारे में सभी बच्चों को जानकारी दी गई और बताया कि योग हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहतर है।