अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा आओ हम सब योग करें अभियान के अंतर्गत निःशुल्क योग शिविर जारी

योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा द्वारा आओ हम सब योग करें अभियान के अंतर्गत निःशुल्क योग शिविर आगे भी जारी। योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा द्वारा अष्टम योग दिवस के अवसर पर आओ हम सब योग करें अभियान के अंतर्गत 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

जगह-जगह लगाए जा रहे हैं योग शिविर

इसके अंतर्गत आज योग विज्ञान विभाग द्वारा अल्मोड़ा नगर में आर्मी पब्लिक स्कूल, विवेकानंद इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,शारदा पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज, जियारानी छात्रावास, मानस पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम,विवेकानंद बालिका इंटर, एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज, पाइनवुड स्कूल, मिनर्वा रेज पब्लिक स्कूल, बालिका इंटर कॉलेज एनटीडी, प्राथमिक विद्यालय पंचधारा अल्मोड़ा, गुरुरानीखोला अल्मोड़ा, लाला बाजार अल्मोड़ा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तलाड, प्राथमिक विद्यालय एनटीडी अल्मोड़ा, वीरशिवा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा, साथ- साथ खान कॉलोनी, खोल्टा, गुरुरानीखोला, मनोज विहार कॉलोनी खत्याड़ी,न्यू कॉलोनी धारानौला, लाला बाजार आदि स्थानों में योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

योग विज्ञान विभाग के प्रशिक्षु द्वारा कराए गए योग

अल्मोड़ा नगर में योग विज्ञान के प्रशिक्षु स्वेता पुनेठा, अमितेश सिंह, गोपाल जोशी, संगीता रौतेला, कामिंग, भावेश, हर्षिता, ममता किरौला, बबीता कांडपाल, हेमंती, लता, दिग्विजय, दीपक,मीनाक्षी पांडे, अक्षय, निर्मला, मानती, रुचि शाह, कविता खननी, कांता धानिक, हिमांशी, गीतांशी, अंजली, किरन द्वारा योग कराया जा रहा है।

योग विज्ञान विभाग ने आमजनमानस से इस मुहिम से जुड़ने की अपील

प्रतिभागियों को आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सामान्य योग अभ्यासक्रम के साथ ही विभिन्न रोगों के उपचार हेतु योगाभ्यास कराया जा रहा है। योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.नवीन भट्ट ने बताया कि योग विज्ञान विभाग की इस मुहिम के अंतर्गत उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली के साथ देश के विभिन्न राज्यों में भी योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आमजनमानस से योग विज्ञान विभाग के इस मुहिम से जुड़ने की अपील की है।