अल्मोड़ा: हिन्दू सेवा समिति द्वारा  निर्धन असहाय व्यक्ति का किया गया अंतिम संस्कार

आज हिन्दू सेवा समिति के सदस्यों द्वारा एक निर्धन असहाय व्यक्ति यशपाल कुमार का अंतिम संस्कार पूरे हिन्दू रीति रिवाज से किया गया ।

अंतिम संस्कार के लिए रुपए नहीं थे

यशपाल कुमार 42 वर्ष के थे । और पिछले यहां 20 दिन से भर्ती थे । उनके साथ उनका 15 वर्षीय पुत्र राहुल भी था । राहुल के पास उनके अंतिम संस्कार के लिए रुपए नहीं थे ।  थराली गांव के राहुल का कहना था कि उनके चाचा और ताऊ ने आने से और कोई भी मदत करने से मना कर दिया । अंतिम में  उसने हिन्दू सेवा समिति से संपर्क किया ।

ये रहे उपस्थित

यशपाल कुमार के अंतिम संस्कार में हिन्दू सेवा समिति के यशवंत पवार, सुशील साह, चंदन बहुगुणा, पवन साह, प्रेम सिंह, राहुल सिंह, हरीश बिष्ट, दीपक नायक, कृष्ण बहादुर, बेस चौकी से वीरेंद्र सिंह, आशीष कुमार, चन्दर सिंह आदि व्यक्ति उपस्थित थे ।