अल्मोड़ा: जियारानी छात्रावास के समीप लगे कूड़ेदान के पास लगा कूड़े का अंबार, जल्द निस्तारिकरण करने की मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पालिका द्वारा जियारानी छात्रावास के समीप लगे कूड़ेदान की नियमित सफाई के संदर्भ में अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका परिषद अल्मोड़ा को पत्र भेजा है।

छात्राओं व राहगीरों को हो रही है दिक्कते

जिसमें कहा है कि सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा में शैलजा एवं जियारानी छात्रा छात्रावास के समीप सड़क पर जो पालिका द्वारा कूड़ेदान लगाया गया था उसकी नियमित सफाई न होने के कारण कूड़ा सड़क पर बिखर गया है। जिसे परिसर के पर्यावरण मित्रों द्वारा इकट्ठा कर कूड़ेदान में डलवाया जा रहा है। कूड़ेदान की नियमित रूप से सफाई न हो पाने के कारण आसपास रहने वाले अन्य लागों द्वारा भी सड़क पर कूड़ा फेंका जा रहा है। जिसे तुरन्त हटाने की आवश्यकता है। कूड़े के बिखराव से सड़क पर चलने वाले वाहन और राहगीरों तथा छात्र-छात्राओं को दुर्गन्ध से काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

जल्द कूड़े का हो निस्तारिकरण

वहीं छात्रों द्वारा भी उक्त के संबंध में रोष व्यक्त किया गया है। कहा है कि पालिका द्वारा सप्ताह में दो बार उक्त कूड़ेदान में एकत्र कूडे का निस्तारिकरण किया जाना अति आवश्यक है। जिससे साफ-सफाई का समुचित प्रबंध बना रहे।