अल्मोड़ा: इण्डियन ओपन इंटरनेशनल पैरा चैम्पियनशिप में गरिमा ने देश के लिए जीते दो कास्य

अल्मोड़ा की गरिमा ने एथलैटिक्स चैंपियनशिप में कास्य पदक प्राप्त कर जनपद समेत प्रदेश व देश की गरिमा बढ़ाई है।भारतीय ओपन पैरा एथलैटिक्स चैंपियनशिप में द्वाराहाट छतगुल्ला निवासी पैरा एथलीट गरिमा जोशी ने देश के लिए दो कास्य पदक जीते हैं।

5 से 7 मई तक कांटेर्व स्टेडियम बेंगलूरु में इण्डियन ओपन इंटरनेशनल पैरा चैम्पियनशिप सम्पन्न हुई

5 से 7 मई तक कांटेर्व स्टेडियम बेंगलूरु में इण्डियन ओपन इंटरनेशनल पैरा चैम्पियनशिप सम्पन्न हुई। इस चैम्पियनशिप में 12 देशों के प्रतिभागियों ने भागीदारी की। जिसमें गरिमा जोशी ने एफ 55 श्रेणी शार्टपुट में तथा डिस्कश थ्रो में कांस्य पदक अपने नाम किए।

पिछले वर्ष इटली में आयोजित विश्व ग्रांड प्रिक्स एथलेटिक्स में रजत और कास्य पदक प्राप्त किया था

गौरतलब हो कि, गरिमा जोशी ने पिछले वर्ष इटली में आयोजित विश्व ग्रांड प्रिक्स एथलेटिक्स में रजत और कास्य पदक प्राप्त किया था। उसकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने उसको शुभकामनाएँ दी हैं।यह प्रतियोगिता वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स एशोसिएशन, इन्टरनेशनल पैरा एथलेटिक्स कमेटी तथा पैरा एथलेटिक्स कमेटी इण्डिया के तत्वावधान में आयोजित की गई थी।