अल्मोड़ा: गेवाड़ क्रिकेट कप चौखुटिया का आयोजन, गुसाई ऑटोमोबाइल ने जीता फाइनल मुकाबला, जीती ट्रॉफी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में गेवाड़ क्रिकेट कप चौखुटिया का आयोजन किया गया।

क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

जिसका फाइनल मैच रविवार को माता अगनेरी प्रांगण स्थित खेल मैदान में खेला गया। जिसमें इलेवन स्टार चौखुटिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 33 रनों पर ऑलआउट हो गई। गुसाई ऑटोमोबाइल ने यह मुकाबला आठवें ओवर में आठ विकेट से जीता और गेवाड़ क्रिकेट कप चौखुटिया अपने नाम कर ली।  वहीं मैन ऑफ द मैच रूपक बिष्ट रहे। मैन ऑफ द सीरिज विजय कन्याल बने।