अल्मोड़ा: हाॅकी प्रतियोगिता में जीजीआईसी अल्मोड़ा ने जीता मुकाबला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एचएनबी स्टेडियम में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जीआईसी अल्मोड़ा की टीम ने 2-1 से जीता मुकाबला

जिसमें स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत अंडर 19 वर्ग के अनुसूचित जाति बालक-बालिकाओं की जिला स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें बालिका वर्ग का मुकाबला जीजीआईसी अल्मोड़ा और जीजीआईसी चौरा के बीच हुआ। जीजीआईसी अल्मोड़ा ने 4-0 के अंतर से मैच जीता। द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित लियाकत अली खान ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया।

रहें मौजूद

इस मौके पर डीएसओ महेशी आर्या, प्रेम सिंह रावत, योगेश कुमार, रीता बिष्ट, प्रभा नेगी, मदन कुमार, जगत सिंह रावत आदि मौजूद रहे।