अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में इन दिनों शहरी भाग (नगर निगम क्षेत्र) में दो जंगली जानवर घुरड़ (हिरन) आबादी क्षेत्र में घूमते नजर आ रहे हैं।
अल्मोड़ा के आस पास घूम रहें घुरड़
जानकारी के अनुसार जिसमें लगभग एक साल से जिला कारागार अल्मोड़ा के आस पास ये घुरड़ सुबह शाम,दिन रात को घूम रहे हैं। अब ये घर आस पास भी आने लगे हैं । इन्हें मोहल्ला झिझाड़ , बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज के समीप और चर्च में देखा गया है। जो लोगों के खेतों से घूमते घूमते घर के दरवाजे के पास और सड़क पर भी आ जा रहे हैं। जिससे इनके खुद के और लोगों की भी जान माल का खतरा बना हुआ है।
की यह मांग
वहीं इस मामले की सूचना सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे और उनके मित्र सामाजिक कार्यकर्ता आशीष जोशी द्वारा करीब एक हफ्ते पहले वन विभाग को मौखिक रूप से अवगत कराया। कहा कि इस मामले में सबूत मांगा गया और उनकी बात को ये कह कर खारिज कर दिया गया कि आपने कुछ और देखा होगा। ये जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में नहीं आते। जिसके बाद इस जानवर की आज वन विभाग के अधिकारियों को वीडियो बना कर भेजी गई है। जिसमें जानवर साफ साफ दिख रहा है। साथ ही अब उनसे कार्यवाही करने की मांग की गई है। अनुरोध किया है कि इस विषय पर त्वरित कार्यवाही कर इन मासूम जानवरों को इस इलाके से रेस्क्यू कर उचित जगह पर छोड़ दिया जाए।